क्राइस्ट चर्च हमले का वीडियो साझा करने वाले शख्स को जेल

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंगटन, 18 जून (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड की एक अदालत ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए हमले के लाइव स्ट्रीम वीडियो को साझा करने के आरोप में एक शख्स को मंगलवार को 21 महीने की जेल की सजा सुनाई। हमले में 51 लोग मारे गए थे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 44 वर्षीय फिलीप आर्प्स क्राइस्टचर्च इन्सुलेशन कंपनी का मालिक है, जिसे उसने नाजी और श्वेत वर्चस्ववादी परिकल्पना का उपयोग करते हुए प्रचारित किया। उसे आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने के दो आरोपों में दोषी पाया गया।

अप्रैल में, आर्प्स ने स्वीकार किया कि उसने वीडियो भेजा था, जिसे नरसंहार के एक दिन बाद करीब 30 लोगों को भेजा था।


जब क्राइस्टचर्च डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज स्टीफन ओ’ ड्रिसकॉल ने आर्प्स से वीडियो के बारे में उनकी राय के बारे में सवाल किया, तो उसने जवाब दिया ‘ऑसम’।

17 मिनट लंबे वीडियो में, कथित हमलावर को उन नमाजियों को बिल्कुल नजदीक से निशाना बनाते देखा जा सकता है, जो अल-नूर मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए इकट्ठे हुए थे। यह मस्जिद हमले की शिकार बनी दो मस्जिदों में से एक थी।

न्यायाधीश ने आर्प्स से कहा, “आपका अपराध धार्मिक और नस्ली घृणा के कारण किए गए नरसंहार को महिमामंडित और प्रोत्साहित करता है।”


न्यायाधीश ने कहा कि आर्प्स ने खुद की तुलना एडोल्फ हिटलर के कट्टरपंथी डिप्टी रूडोल्फ हेस से की थी।

29 वर्षीय आस्ट्रेलियाई ब्रेंटन टैरेंट ने दोनों मस्जिदों में हमले को अंजाम दिया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)