एशेज से पहले फिट होना है एंडरसन की प्राथमिकता

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 20 जुलाई (आईएएनएस)| चिर-प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पूरी तरह से फिट होना चाहते हैं।

  काउंटी चैम्पियनशिप में लैंकशायर के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान दो जुलाई को एंडरसन को चोट लगी थी। एक अगस्त को एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले 24 अगस्त को इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ लॉर्डस स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगी।


बीबीसी ने एंडरसन के हवाले से बताया, “हम सोमवार को मिलकर फैसला लेंगे। फिलहाल, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं गेंदबाजी करता रहूंगा और हम स्थिति का जायजा लेंगे।”

एंडरसन ने कहा, “अगर मैं बुधवार को खेलने के लिए फिट हूंगा तो बहुत बढ़िया, नहीं तो मैं एशेज तक फिट होने के लिए काम करुं गा।”

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अबतक सबसे अधिक विकेट लिए हैं। एंडरसन ने 148 टेस्ट मैचों में अपने देश के लिए 575 विकट चटकाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है और केवल मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न एंव अनिल कुंबले से पीछे हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)