कई घंटे बाद बहाल हुई एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नेट बैंकिंग और लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन योनो सेवा आखिरकार दोबारा बहाल हुई।

  इससे पहले कई घंटों तक ऑफ-लाइन रहने के कारण बैंक के हजारों ग्राहक सेवा बहाल होने का इंतजार करते हैं। इस दौरान एसबीआई की बेव आधारित बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण ग्राहक बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शिकायतें करते रहे।


हालांकि बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि रखरखाव कार्य के कारण सिस्टम डाउन था।

बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “प्रिय ग्राहक हमारी सेवाएं दोबारा बहाल हो चुकी हैं। आपको हुए असुविधा के लिए हमें खेद है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि दोबारा कोशिश करें और अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो बताएं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)