सोनिया गांधी, पर्रिकर की बीमारी की गोपनीयता में तुलना नहीं : सुरजेवाला

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 17 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां शनिवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बीमारी की गोपनीयता में कोई तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पर्रिकर एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं, सोनिया गांधी जब बीमार हुई थीं, वह न प्रधानमंत्री थीं और न ही कोई मंत्री थीं।

सुरजेवाला ने आईएएनएस से कहा, “जब उन्हें बीमारी हुई, सोनिया गांधी न भारत की प्रधानमंत्री थीं, और न मंत्रिमंडल की सदस्य ही।”


सुरजेवाला उस प्रश्न का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस पर्रिकर के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग कर रही है। क्या पार्टी तब भी पारदर्शी रहेगी, जब उनसे सोनिया गांधी की लंबी बीमारी की जानकारी मांगी जाएगी, जब वह कांग्रेस अध्यक्ष और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष थीं, जिसका गठन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलाह देने के लिए किया गया था।

सुरजेवाला ने कहा कि जो सत्ता में होते हैं, खासकर राज्य के प्रमुख के पद पर होते हैं, उन्हें जनहित में अपनी बीमारी की प्रकृति के बारे में खुलासा करना चाहिए।

सुरजेवाला ने कहा, “मुझे पांच बीमारियां हो सकती हैं। उदाहरण के लिए मुझे उच्च रक्तचाप है और मैं इसके लिए दवाइयां लेता हूं, लेकिन मैंने आजतक इसका खुलासा नहीं किया था। इसका मतलब यह नहीं है कि चूंकि मैं लोगों के बीच हूं तो मुझे सारी समस्याओं के बारे में बताना है। यह तब होता है जब आप किसी पद पर हैं और वह पद राज्य प्रमुख का हो।”


पर्रिकर एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं और करीब नौ महीनों तक उनका गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में इलाज चला है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)