लाल किले की प्राचीर से लगातार छठीं बार संबोधन के लिए तैयार मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करने के लिए लाल किले पर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और सीधे लाल किले के लाहौरी गेट पहुंचे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।

मोदी ने ट्विटर के जरिए राष्ट्र को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं।


2014 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सत्ता में आने के बाद से यह प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के लिए उनका लगातार छठा संबोधन होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)