गोवा स्विमिंग कोच को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| एक 15 वर्षीय स्विमिंग चैंपियन का दुष्कर्म करने और यौन शोषण करने पर राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार किए गए गोवा के पूर्व मुख्य स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली को रविवार को यहां एक स्थानीय मजिस्ट्रेट ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। फरार गांगुली को गोवा और दिल्ली के पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ट्रांजिट रिमांड पर रविवार तड़के उसे गोवा वापस लाया गया था।

उत्तरी गोवा जिला के पुलिस अधीक्षक उत्कृष्ट प्रसून ने कहा, “आरोपी को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।”


आरोपी स्विमिंग कोच के खिलाफ उत्तरी गोवा जिला के मापुसा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 461, 354, 376 और 506 (दो), गोवा बाल अधिनियम की धारा आठ और पोक्सो अधिनियम की धारा छह और आठ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने गोवा स्विमिंग एसोसिएशन में लगभग ढाई साल तक मुख्य कोच के तौर पर काम कर चुके गांगुली पर अपने यौन शोषण का आरोप लगाया था।

यह शिकायत सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो के वायरल होने के बाद दर्ज की गई थी, जिसमें कोच को लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था और आरोपी को स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतिबंधित कर दिया था।


पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस में एक शिकायत दर्ज की, लेकिन बाद में जब पीड़िता ने बताया कि यह वीडियो गोवा में शूट किया गया है तो यह मामला गोवा पुलिस को भेज दिया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)