कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को भूसंसाधन उपयोग के लिए परामर्शदाता की दरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 24 नवंबर (आईएएनएस)| कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) व्यावसायिक व शहरीकरण के उद्देश्य से अपनी जमीन का अधिकतम उपयोग करने के लिए एक परादर्शदाता की नियुक्ति करेगी। केओपीटी के अध्यक्ष विनीत कुमार ने कहा, “हम एक परामर्शदाता की नियुक्ति करने जा रहे हैं, जो पूरा सर्वेक्षण करके खाका तैयार करेंगे और योजना बनाएंगे। वह लॉजिस्टिक पार्क, औद्योगिक उपयोग, पर्यटन और जैटी बनाने के लिए भूखंडों को चिन्हित करेंगे। उम्मीद है कि पांच से छह महीने के भीतर परामर्शदाता की नियुक्ति की जाएगी और हमें अपने भूसंसाधनों को पूरा परिदृश्य प्राप्त होगा।”

उन्होंने कहा कि केओपीटी इस मसले पर पश्चिम बंगाल के साथ समन्वय स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के पास 2,000 एकड़ की जमीन है।


पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम ताजा घटनाक्रम से अवगत हैं और राज्य सरकार मसले को आगे बढ़ाने को लेकर आशान्वित है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)