आबे ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री से फोन पर बात की

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 2 अगस्त (आईएएनएस)| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ शुक्रवार को फोन पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी। बीते सप्ताह जॉनसन के पदभार संभालने के बाद से दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह पहली वार्ता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आबे ने ब्रिटेन के बिना डील के यूरोपीय संघ के छोड़ने पर ब्रिटेन में परिचालन कर रही जापानी कंपनियों पर पड़ने वाले संभावित नकारात्मक प्रभावों को लेकर चिंता जताई।


मंत्रालय के अनुसार, जॉनसन ने इस तरह की कंपनियों पर पर्याप्त विचार करने का वादा किया।

रिपोर्ट में कहा गया कि कॉल के दौरान आबे ने जॉनसन से यूरोपीय संघ से व्यवस्थित रूप से निकलने का आग्रह किया।

दोनों पक्षों ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर भी समन्वयन करने पर सहमति जताई।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)