आचार्य देवव्रत ने तिब्बती समुदाय को लोसर की बधाई दी

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिमला, 5 फरवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मंगलवार को राजभवन में तिब्बती समुदाय के लोगों ने भेंट की। राज्यपाल ने इस अवसर पर तिब्बती समुदाय को पारंपरिक नववर्ष लोसर की बधाई दी।

  लोसर मंगलवार से आरम्भ हुआ है। देवव्रत ने कहा, “मैं नववर्ष लोसर के अवसर पर आप सभी के खुशहाल व समृद्ध वर्ष की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि यह वर्ष सभी के जीवन में खुशी, उत्साह और नई उमंग लाएगा और हम विश्व शांति की दिशा में आगे बढ़ेंगे।”


उन्होंने कहा, “तिब्बती भाइयों के साथ हमारा आपसी भाईचारा और सु²ढ़ होगा। हमारी परम्पराएं, संस्कृति और सभ्यताएं समान हैं और यह समन्वय पूरी दुनिया को प्रेम का संदेश देगा।”

देवव्रत ने धर्मगुरु दलाईलामा के लंबे जीवन की भी प्रार्थना की।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)