आधारभूत संरचना के लिए 102 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सिफारिश

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार का इरादा नेशनल इंफ्रास्ट्रक्च र पाइपलाइन (एनआईपी) लॉन्च करना है।

  सीतारमण ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के लिए बनाई गई टास्क फोर्स ने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्च र पाइपलाइन के तहत 102 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सिफारिश की है, जो सरकार के 100 लाख करोड़ रुपये के शुरुआती लक्ष्य से परे है।


उन्होंने आगे कहा कि पाइपलाइन में तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और पाइपलाइन में लगभग 63 फीसदी परियोजनाओं को मजबूती दी गई है।

प्रस्तावित एनआईपी में केंद्र और राज्यों की हिस्सेदारी 39 फीसदी के बराबर होगी और निजी क्षेत्र में 22 फीसदी होगी, जो सरकार को 2025 तक बढ़कर 30 फीसदी होने की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा कि टास्क फोर्स ने पिछले चार महीनों में कई स्टेकहोल्डर्स के साथ मंत्रालयों, राज्यों, बुनियादी ढांचा कंपनियों और डेवलपर्स सहित अन्य लोगों के बीच 70 विभिन्न परामशरें का आयोजन भी किया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)