आईआईटी कानपुर ने गोपीचंद को दी डॉक्टरेट की उपाधि

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने शुक्रवार को भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा। संस्थान ने अपने 52वें दीक्षांत समारोह के दौरान ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीत चुके देश के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक गोपीचंद को यह सम्मान दिया।

गोपीचंद के अलावा इंफोसिस की अध्यक्ष सुधा मुर्ति और मिसाइल महिला के नाम से मशहूर टेसी थॉमस को भी यह उपाधि दी गई।


इसरो के पूर्व अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरमैन प्रोफेसर के. राधाकृष्णन ने सभी को इस सम्मान से नवाजा।

आईआईटी कानपुर इससे पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को यह उपाधि दे चुका है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)