आईएसएल-5 : क्या मजबूत बेंगलुरू के सामने चुनौती पेश कर पाएगी ब्लास्टर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 5 फरवरी (आईएएनएस)| दो बार उप-विजेता केरला ब्लास्टर्स का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का पांचवां सीजन अच्छा नहीं रहा है और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

 अब अगले मैच में वह बुधवार को अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबित बेंगलुरू एफसी से उसी के घर श्री कांतिरावा स्टेडियम में भिड़ेगी। मौजूदा सीजन में बेंगलुरू ने 13 मैचों से 30 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना ली है लेकिन केरला की टीम 14 मैचों से 10 अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।


बेंगलुरू के कोच चार्ल्स कुआडार्ट ने कहा, “हम टॉप पर इसलिए हैं क्योंकि हमने इसके लिए काफी मेहनत की है। हमने रिस्क लिए हैं, लेकिन हम हम जानते थे कि हम रिस्क ले रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि आज हम तालिका में टॉप पर हैं।”

बेंगलुरू की टीम मीकू की वापसी से मजबूत हुई है और साथ ही साथ नए खिलाड़ी विंगर-मिडफील्डर लुइसमा विला भी उसे मजबूती प्रदान करेंगे। बेंगलुरू को हालांकि इस बात की चिंता सता रही होगी कि उसके कप्तान सुनील छेत्री लम्बे समय से गोल नहीं कर सके हैं। 600 से अधिक मिनट मैदान पर बिताने के बाद भी छेत्री विपक्षी टीम का पोस्ट भेद नहीं सके हैं।

कुआडार्ट रीनो एंटो की जगह फुल बैक पोजीशन पर हर्मनजोत खाबरा को उतारना चाहेंगे क्योंकि एंटो नार्थईस्ट के खिलाफ खराब खेले थे। नीशू कुमार ने सीनियर टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है, लेकिन उनके केरला के खिलाफ खेलने की सम्भावना बहुत कम है।


दूसरी ओर, सीजन के पहले मैच में एटीके को हराने वाली केरला की टीम के लिए आगे का सफर काफी खराब रहा है। दो बार फाइनल खेल चुकी यह टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है और शीतकालीन ब्रेक से पहले उसके कोच डेविड जेम्स भी उसे छोड़ गए थे। अब नीलो विंगाडा उनके स्थान पर आए हैं और दो मैचों में टीम को जीत नहीं दिला सके हैं। उनकी देखरेख में केरल को एक मैच में हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है।

केरल की टीम इस सीजन में मौकों को नहीं भुना पाई है। इस सीजन में उसे 139 मौके मिले लेकिन वह सिर्फ 13 को गोल में बदल सकी है। इस टीम ने डिफेंस में भी काफी खराब प्रदर्शन किया है। इस टीम के डिफेंडरों ने कुल 23 गोल खाए हैं।

अब जबकि उसके सामने बेंगलुरू जैसी मजबूत टीम है और वह भी अपने घर में खेल रही होगी तो उसे हराने के लिए केरल के खिलाड़ियों को एक इकाई में खेलते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

इस अहम मैच से पहले कोच विंगाडा ने कहा, “मैं हमेशा अगले मैच पर ध्यान देता हूं। अगला मैच हमेशा से बेहद अहम होता है। अतीत बीच चुका। मुझे जरूरत है कि क्या गलत है देख सकूं और अगले मैच में सुधार कर सकूं। मुझे उम्मीद है कि हम एक-दो स्थान ऊपर जाएंगे। हमें अब आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों के साथ हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है, इसलिए देखना होगा कि क्या गलत है और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की जरूरत है।”

केरला अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी लेकिन विपक्षी टीम से बेहतर करना उसके लिए प्ररेणा हो सकती है। वहीं बेंगलुरू अंकतालिका में अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)