आईएसएल-7 : गोवा का सामना ओडिशा एफसी से

  • Follow Newsd Hindi On  

बोम्बोलिम (गोवा), 12 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा एफसी आज जीएमसी स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में एफसी गोवा का सामना करेगी।

ओडिशा एफसी तालिका में 10वें स्थान पर है और उसने अब तक इस सीजन में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। टीम ने चार मैचों में एक ड्रॉ खेले हैं जबकि तीन हारे हैं। वहीं, एफसी गोवा छठे स्थान पर है।


कोच स्टुअर्ट ब्रॉक्सटर की ओडिशा एफसी पिच के दोनों छोर पर अब तक संघर्ष करती आ रही है। टीम अपने चार मैचों में से तीन मैचों में गोल करने में विफल रही है। इसके अलावा उसने इस सीजन में अब तक एक बार क्लीन शीट हासिल नहीं की है। इस सीजन में टीम ने पहले हाफ में अब तक पांच गोल खाए हैं।

एफसी गोवा के स्ट्राइकर इगोर एंगुलो अब तक संयुक्त रूप शीर्ष स्कोरर चल रहे हैं और अब वह ओडिशा की कमजोर डिफेंस के खिलाफ अपने गोलों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे। एफसी गोवा का बॉल पेजशन-58 फीसदी इस सीजन में किसी भी टीम से ज्यादा है और बॉक्सटर जानते हैं कि उनकी टीम के सामने एक और बड़ी चुनौती है।

इस बीच, गोवा के पास एंगुलो के अलावा जॉर्ज ऑर्टिज मेंडोजा, ब्रैंडन फर्नांडिज और इदु बेदिया है, जिन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। जुआन फेरांडो की टीम की नजरें इस सीजन में अपनी पहली क्लीन शीट हासिल करने पर है।


गोवा की टीम पिछले सीजन में दो बार ओडिशा से भिड़ी थी और दोनों बार उसने जीत हासिल की थी। गोवा के पास अब शनिवार को भी ओडिशा के खिलाफ जीत का क्रम जारी रखने का मौका होगा।

–आईएएनएस

एकेयू/वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)