आईएसएल-7 : वॉस्को में बेंगलुरू की चुनौती का सामना करेगी हैदराबाद

  • Follow Newsd Hindi On  

बोम्बोलिम (गोवा), 28 जनवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की शानदार शुरुआत करने के बाद हैदराबाद एफसी ने हाल के समय में अंक गंवाए हैं।

लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है और टीम को आज को वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की चुनौती का सामना करना है।


कोच मैनुअल मारक्वेज जानते हैं कि एक जीत उन्हें अपने स्थान पर बने रहने में मदद करेगी।

अपने पिछले तीन मैचों में, निजाम्स दो क्लीन शीट रखने में कामयाब रहे रही है और कोच ने कहा कि टीम इन मैचों को जीत सकती थी।

बेंगलुरु की टीम पिछले सात मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है। इसके बावजूद मारक्वेज को लगता है कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा।


बेंगलुरु पिछले 10 मैचों में एक बार भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है और अभी सातवें नंबर पर है। इन सभी बाधाओं के बाद भी बेंगलुरु टॉप-4 से केवल चार अंक ही दूर है। अंतरिम कोच नौशाद मूसा को अभी भी काफी उम्मीदें है। मूसा युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

–आईएएनएस

ईजेडए-एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)