आईएसएल के पहले मैच में नहीं खेलेंगे अनस, जॉबी

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| डिफेंडर अनस एडाथोडिका और फारवर्ड जॉबी जस्टिन 20 अक्टूबर को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2019-20 सीजन के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। दो बार की चैम्पियन एटीके रविवार को नए सीजन के पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी।

एटीके के यह दोनों खिलाड़ी निलंबित होने के कारण मैच में नहीं खेल पाएंगे।


पिछले सीजन ब्लास्टर्स के लिए खेलने वाले अनस को इंडियन एरोज के खिलाफ हुए हीरो सुपर कप के मैच में रेड कार्ड मिला था जिसके कारण वह पहले मैच में नहीं खेलेंगे।

दूसरी ओर, एटीके को बड़ा झटका लगा है क्योंकि जॉबी पहले तीन मैच के लिए निलंबित हैं। उन्हें एआईएफएफ की अनुशासनात्मक समिति ने कुल छह मैचों के लिए निलंबित किया था जिसमें से अभी तीन मैच बाकी हैं।

जॉबी, ब्लास्टर्स के अलावा, हैदराबाद एफसी और चेन्नइयन एफसी के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह जमशेदपुर के खिलाफ नौ अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए उपल्बध रहेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)