आईपीएल-12 : उद्घाटन समारोह का पैसा सैन्य बलों को दान

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का उद्घाटन समारोह रद्द कर इसकी राशि सैन्य बलों को दान करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा, “आईपीएल उद्घाटन समारोह की राशि करीब 20 करोड़ रुपये है जिसमें से इंडियन आर्मी को 11 करोड़ रुपये, सीआरपीएफ को सात करोड़ रुपये और नेवी तथा एयर फोर्स को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए हैं।”

सीओए के चेयरमैन विनोद राय ने कहा, “महासंघ के रूप में हमने महसूस किया कि नियमित रूप से होने वाला आईपीएल उद्घाटन समारोह इस बार आयोजित नहीं करना ठीक होगा। हमने उद्घाटन समारोह की राशि उनको देने का फैसला किया, जो महत्वपूर्ण हैं और सभी के दिल के करीब हैं।”


इससे पहले बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के टीम निदेशक राकेश सिंह ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ होने वाले मैच के टिकटों की राशि पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)