आईपीएल-13 : लोकेश राहुल के नाम रही औरेंज कैप

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल-13 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना अपना प्रभाव जरूर छोड़ा है। इसी कारण वह औरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

औरेंज कैप आईपीएल में उस बल्लेबाज को दी जाती है जो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाता है। राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए औरेंज कैप जीती।


उनके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रहे हैं। धवन ने 17 मैचों में 618 रन बनाए हैं। एलिमिनेटर में बाहर होने वाले 2016 की विजेता सनराइर्जस हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 13वें सीजन में 16 मैचों में 548 रन बनाए हैं।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 17 मैचों में 519 रन बनाए। फाइनल में नाबाद 33 रन बना मुंबई इंडियंस को पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ईशान किशन ने 14 मैचों में 516 रन बनाए।

–आईएएनएस


एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)