आईपीएल-13 : मुंबई ने 5 ओवरों में 58 रन बनाए (लीड-6)

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के फाइनल में दिल्ली कैपटिल्स द्वारा रखे गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं।

क्विंटन डी कॉक ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने डी कॉक को आउट किया। डी कॉक ने 12 गेंदों 20 रन बनाए।


उनके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने आते ही तूफानी रूप अपनाया और चार गेंदों पर एक चौका, एक छक्के की मदद से 11 रन बना चुके हैं। रोहित 14 गेंदों पर 23 रन बना चुके हैं।

–आईएएनएस

एकेयू/आरएचए


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)