आईपीएल-13 : पंजाब-दिल्ली का मैच सुपर ओवर में पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को आईपीएल-13 में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

यह दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मैच था। दिल्ली ने किसी तरह 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पंजाब भी 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया।


पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर 89 बनाए और टीम को हार से बाचाया। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

दिल्ली की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। उनकी पारी में सात चौके, तीन छक्के शामिल रहे।

–आईएएनएस


एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)