आईपीएल-13 : पंजाब के खिलाफ राजस्थान का गेंदबाजी का फैसला (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 50वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पंजाब ने अभी तक 12 मैच खेले हैं और छह जीत, छह हार के साथ वह 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान ने 12 मैचों में से पांच में जीत और सात में हार देखी है और वह 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार हैं।


पंजाब ने इस मैदान पर चार मैचों में दो जीते हैं और दो हारे हैं जबकि राजस्थान ने सात मैचों में पांच जीते हैं और दो हारे हैं।

राजस्थान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और उसने अंकित राजपूत की जगह वरुण एरॉन को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, पंजाब बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले में उतर रही है।

टीमें :


किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स : रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)