आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 3 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, फोन चार्जर, लैपटॉप चार्जर और एक रजिस्टर बरामद किया है।


आरोपियों को डीएलएफ फेस-3 के यू-ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली में जनकपुरी के देसू कॉलोनी निवासी सनी शर्मा और गुरुग्राम से दयानंद कॉलोनी के प्रवीण गांधी के रूप में हुई।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपियों को तब गिरफ्तार किया जब वे दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे।


उन्होंने कहा, गुरुग्राम में डीएलएफ फेज -3 पुलिस स्टेशन में संदिग्धों के खिलाफ धारा 13 ए/3/67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)