आग के कारण कैनबरा टेनिस टूर्नामेंट होगा स्थानांतरित

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबरा, 3 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के जंगलों में इस समय लगी आग के कारण कैनबरा इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट को अधिकारियों ने स्थानांतरित करने का फैसला लिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति में यहां मैच नहीं खेले जा सकते। टेनिस टूर्नामेंट के आयोजकों ने देश की राजधानी में फैली आग के कारण यह फैसला लिया। सोमवार से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट अब विक्टोरिया के बेंडिगो में खेला जाएगा।

टेनिस आस्ट्रेलिया के सीईओ क्रेग टिले ने कहा कि आयोजकों को रोज स्थानीय विशेषज्ञों और अधिकारियों से जानकारियां मिल रही हैं।


सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने टिले के हवाले से लिखा है, “हम जानते हैं कि आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट कितना अहम है। टूर्नामेंट को कैनबरा से बेंडिगो स्थानांतरित करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि खिलाड़ी खेल सकें।”

उन्होंने कहा, “हम पूरे देश में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और फैसले लेने से पहले हम यह आश्वस्त करेंगे कि जानकारी सटीक हो।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)