आज के दौर में सेक्सी का अर्थ दिखाना है : अलका याग्निक

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)| गायिका अलका याग्निक का मानना है कि हम आज उस युग में जी रहे हैं, जहां सेक्सी का मतलब प्रदर्शन करना या दिखाना होता है। अलका ने कहा, “90 के युग का अपना अलग ही आकर्षण था, जहां सेंसुएलिटी को बेहद शिष्टता और गरिमा के साथ दिखाया जाता था। उस समय में भी आईटम नम्बर बनते थे और उन्हें भी सेक्सी कहा जाता था, लेकिन आज हम उस युग में रह रहे हैं, जहां सेक्सी का मतलब दिखाना होता है।”

गायिका ने आगे कहा, “मेरे ख्याल से सेंसुअस दिखने के लिए किसी को अश्लील होने की जरूरत नहीं है.. ‘एक दो तीन’ भी एक आईटम नम्बर था, लेकिन उसके बोल, उसका आर्कषण और जिस तरह उसे शूट किया गया, उसे आज भी याद किया जाता है और इसलिए उन गानों को आइकॉनिक माना जाता है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)