आलिया की ‘मीसु’ पहल में सोनाक्षी ने दिया योगदान

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आलिया भट्ट की पहल ‘मी वार्डरोब इज सु वार्डरोब’ (मीसु) के लिए अपने कुछ कपड़े दान किए हैं।

सोनाक्षी के वार्डरोब के कपड़े ‘साल्टस्काउट डॉट कॉम’ पर चैरिटी नीलामी और बिक्री के लिए दो जुलाई से उपलब्ध होंगे।


सोनाक्षी पहल में शामिल होने वाली दूसरी सेलेब्रिटी हैं। इस पहल का उद्देश्य बीइंग ह्यूमन-द सलमान खान फाउंडेशन के माध्यम से वंचितों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का समर्थन करना है।

आलिया ने एक बयान में कहा, “मीसु के माध्यम से, हम पुन: उपयोग और रिसाइकलिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि कपड़े कूड़े के ढेर में न डाले जाएं और कचरे को कम करने में मदद मिल सके।”

उन्होंने कहा, “मैं पहल के लिए सोना के उदार समर्थन के लिए आभारी हूं। दोस्तों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है और आगे चलकर हम दुनिया भर के प्रशंसकों को इको-आंदोलन का हिस्सा बनने का मौका देते हुए अन्य सेलिब्रिटी वार्डरोब्स भी पेश करने की योजना बना रहे हैं।”


सोनाक्षी ने कहा, “यह एक प्यारा विचार है और मैं केवल आलिया के साथ सहयोग करने और अपनी ओर से थोड़ी मदद करने को लेकर खुश हूं। प्रत्येक खरीदार को एक कपड़ा मिलता है जिसका एक भावनात्मक मूल्य होता है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)