आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले अब 3200, मंगलवार को कोई मौत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 2 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 82 मामले सामने आए हैं। राज्य के नोडल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान 12,613 नमूनों का परीक्षण किया गया था, जबकि इससे पहले के 24 घंटों दौरान 10,567 नमूनों का परीक्षण किया गया था। ताजा अपडेट में राज्य में मामलों की संख्या 3,200 हो गई है।

राहत की बात ये है कि कोयम्बेडु की यात्रा करने वालों के बीच से पिछले 24 घंटों में कोई मामला नहीं आया। यहां रविवार को कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था, सोमवार को कोयम्बेडु बाजार की यात्रा करने वालों में संक्रमण के 8 मामले सामने आए थे।


कोयम्बेडु बाजार की पहचान पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों के सबसे बड़े प्रसारकों में से एक के रूप में की गई थी। राज्य में विदेश से आए लोगों के बीच अब भी 112 पॉजिटिव मामले हैं।

मंगलवार को भी अस्पतालों से 40 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद अब तक आंध्र प्रदेश में 2,209 लोग ठीक हो चुके हैं।

अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 63.49 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 927 है। मंगलवार तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रति 10 लाख जनसंख्या पर किए गए परीक्षणों के मामले में राज्य का औसत दिल्ली के 11,156 और जम्मू-कश्मीर के 13,060 से कम 7,410 है।


मंगलवार को राज्य में कहीं से भी कोरोना से मौत की सूचना नहीं है, राज्य में मरने वालों की संख्या 64 है। राज्य सरकार के नए आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना स मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)