आंध्रप्रदेश : बर्ड फ्लू से चिकन की खपत, बिक्री हुई कम

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 8 जनवरी (आईएएनएस)। ऐसे समय में जब आंध्र प्रदेश के अधिकारी कोविड -19 महामारी से निपटने में संघर्ष कर रहे हैं, बर्ड फ्लू के ताजा प्रकोप की वजह से राज्य में चिकन की खपत, कीमत और बिक्री कम हो गई है।

नॉन वेजिटेरियन स्टेनली प्रेम कुमार ने आईएएनएस को बताया, जब तक बर्ड फ्लू कम न हो जाए, चिकन से बचना बेहतर है।


पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री, सीदिरी अप्पलाराजू ने अधिकारियों को किसी भी घटना का सामना करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर अंडे और चिकन को ठीक से पकाया जाए तो इससे बर्ड फ्लू की संभावना कम हो जाएगी।

यह देखते हुए कि बर्ड फ्लू ज्यादातर प्रवासी पक्षियों में पाया जा रहा है, अधिकारियों को नेल्लोर, गुंटूर, पश्चिम गोदावरी और पूर्वी गोदावरी जिलों में विशेष टीमों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।


राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं।

बर्ड फ्लू के मामलों के मद्देनजर पशुपालन और वन विभाग पोल्ट्री किसानों और चिकन विक्रेताओं के बीच जागरूकता पैदा कर रहे हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)