आंग सान सू की की सेहत ठीक है : म्यांमार सेना

  • Follow Newsd Hindi On  

ने पी तॉ, 6 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार में सेना के एक अधिकारी ने यहां की पूर्व स्टेट काउंसलर आंग सान सू की सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि वह ठीक हैं। म्यांमार में तख्तापलट के बाद आंग सान सू की को हिरासत में ले लिया गया है।

अधिकारी के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।


अधिकारी ने आगे बताया, सोमवार की सुबह उनकी हिरासत के मद्देनजर सू की और पूर्व राष्ट्रपति यू विन मिंट को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून और आयात-निर्यात कानून का उल्लंघन करने के आरोप में 15 फरवरी तक हिरासत में रखा गया है।

पूर्व सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के संरक्षक यू विन हेटिन को गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को यह बात सामने आई। इन्हें पार्टी के विश्वासपात्रों में से एक माना जाता है।

पार्टी के सूचना समिति के सदस्य की टो ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा, हम जांच कर रहे हैं कि यू विन हेटिन पर किन धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।


सोमवार तड़के तख्तापलट के ठीक पहले राष्ट्रपति, स्टेट काउंसलर सहित एनएलडी के अन्य सदस्यों को सेना द्वारा हिरासत में ले लिया गया था।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)