आप ‘फेक’ हैं तो प्रशंसक नहीं बना सकते : अरमान मलिक

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड के नए जमाने के गायक अरमान मलिक का नया एकल गीत ‘टूटे ख्वाब’ जारी हो गया है। इसे देखकर दर्शक न केवल अरमान के गायकी की प्रशंसा कर रहे हैं, बल्कि म्यूजिक वीडियो में उनकी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति को भी जमकर सराह रहे हैं।

अरमान का कहना है कि फिलहाल अभिनय की दुनिया में कदम रखने का उनकी कोई बड़ी योजना नहीं है, लेकिन अगर उन्हें कभी ‘आशिकी 2’ या ‘रॉकस्टार’ जैसी म्यूजिकल फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है तो ऐसे में वह कैमरा फेस करने से नहीं हिचकेंगे।


यह पहली बार है, जब अपने गाने के किसी वीडियो में अरमान ने काम किया है और उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि उनके लिए यह अनुभव मजेदार रहा।

अरमान ने आईएएनएस को बताया, “ईमानदारी से कहूं तो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मेरा कोई बड़ा प्लान नहीं है, क्योंकि मैं अपनी म्यूजिक और लाइव परफॉर्मेस में पूरी तरह से डूबा हुआ हूं। मैं जो हूं गायन उसका एक हिस्सा है, लेकिन यह भी सच है कि मैं एक परफॉर्मर हूं। एक्टिंग एक परफॉर्मिग आर्ट है इसलिए अगर मुझे ‘आशिकी 2’ या ‘रॉकस्टार’ जैसा कुछ मिलता है जहां मुझे एक कलाकार या म्यूजिशियन की भूमिका निभानी पड़ेगी तो यह मुझसे काफी जुड़ा हुआ होगा। यह एक अभिनेता बनने में मेरी काफी मदद करेगा। एक अभिनेता या एक गायक के तौर पर बॉलीवुड की किसी म्यूजिकल फिल्म का हिस्सा बनना मैं काफी पसंद करूंगा, क्योंकि मेरे अभिनय के लिए वहां म्यूजिक होना जरूरी है।”

अपने प्रशंसकों को ‘नैना’, ‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘बोल दो न जरा’, ‘मैं रहूं या ना रहूं’ जैसे हिट गीतों का तोहफा दे चुके अरमान का मानना है कि अपनी छवि बनाने और लोकप्रियता हासिल करने में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, लेकिन ऐसा तभी होता है, जब कोई स्टार उसे ‘रियल’ रखता है।


तो आप सोशल मीडिया पर कितने ‘रियल’ हैं?

इस सवाल के जवाब में अरमान ने कहा, “मैं इसे 90 प्रतिशत रियल रखता हूं, बाकी का 10 प्रतिशत मेरा पर्सनल स्पेस है जो हर किसी का होना चाहिए। नौजवान, चाहे वह सेलेब्रिटी हो या कोई आम, इतना बुद्धिमान जरूर होता है कि वह यह समझ सके कि क्या असली है और क्या नकली। अगर आप नकली हैं तो आप अपना एक स्थायी फैन फॉलोइंग नहीं बना पाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी तस्वीरें, मेरे गाने, शूटिंग के दिन, छुट्टियां, मेरे अपने, जिस तरह से मैं कमेंट सेक्शन में बातचीत करता हूं, सबकुछ रियल है। मुझे लगता है कि फैन्स सोशल मीडिया फीड में असल और नकली के बीच फर्क समझने के लिए पर्याप्त स्मार्ट हैं। एक सेलेब्रिटी के तौर पर सोशल मीडिया पर अपनी रियल इमेज बनाने के मामले में कोई फेक (ढोंगी) नहीं हो सकता। रियल दिखने के लिए आप फेक नहीं बन सकते।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)