आप मुफ्त में इलेक्ट्रिसिटी का वादा कर लोगों को गुमराह कर रही : गोवा के मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी मुफ्त में बिजली देने का वादा करके यहां के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

यहां एक सरकारी समारोह में बोलते हुए, सावंत ने कहा, यह कहकर लोगों को गुमराह करना आसान है कि बिजली मुफ्त में दी जाएगी। मुफ्त में बिजली देने के स्थान पर, हम लोगों को पहले से ही इसके लिए ज्यादा पैसे दे रहे हैं।


सावंत ने कहा, और अगर वे मुफ्त में बिजली देंगे, तो केवल दिल्ली के नागरिकों को देंगे, जिनका गोवा में दूसरा घर है। दिल्ली के कई लोगों का यहां दूसरा घर है।

दरअसल आप के विधायक राघव चड्ढा ने गोवा में 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है, जिसके बाद प्रमोद सावंत ने यह बयान दिया।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)