आप ने दिल्ली की 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस) आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों में से छह के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। इसके साथ ही पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा, “पार्टी ने चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडे, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुगन सिंह और दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा को मैदान में उतारने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा पश्चिम दिल्ली सीट के उम्मीदवार पर फैसला करना अभी बाकी है।


राय ने कहा, “पश्चिमी दिल्ली के लिए कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है। पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवार की घोषणा करेगी।”

छह सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों में एकमात्र महिला उम्मीदवार आतिशी हैं, जबकि चड्ढा, पांडे और गुप्ता केजरीवाल के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं।

राय ने मीडिया से कहा कि ‘महागठबंधन’ नेतृत्व ने दिल्ली में भाजपा विरोधी वोटों के बंटने से रोकने के लिए आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की ओर इशारा किया था।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन करने में रुचि नहीं दिखाई।

राय ने कहा, “13 फरवरी को जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक में आप प्रमुख से मिले थे, तो उन्होंने गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया था।”

उन्होंने कहा, “तब हमें कहा गया था कि वे इस पर दोबारा विचार करेंगे। शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने गठबंधन के लिए सीधे ना कह दिया।”

राय ने स्वीकार किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी में भी काफी विरोध था, जिससे दूसरे राज्यों में पार्टी की स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता था।

खुद के दम पर लोकसभा चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए राय ने आईएएनएस से कहा, “हमने पिछली बार खुद के दम पर चुनाव लड़ा था और इस समय भी हम यही करेंगे। हमने विधानसभा चुनाव में 67 सीटें जीतीं। हम लोकसभा में भी पार्टी की अच्छी उपस्थिति चाहते हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)