आरबीआई बना ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला पहला केंद्रीय बैंक

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ट्विटर हैंडल पर रविवार को फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 10 लाख हो गई है, जिससे यह ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोअर्स वाला दुनिया का पहला केंद्रीय बैंक बन गया है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्विटर पर लिखा, आरबीआई ट्विटर अकाउंट पर आज एक मिलियन फॉलोअर्स आ गए हैं, जो एक नया मील का पत्थर है। आरबीआई के मेरे सभी सहयोगियों को बधाई।


इसके बाद बैंको डे मेक्सिको (बैंक ऑफ मैक्सिको) 774,000 फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 677,000 फॉलोअर्स हैं और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के 591,000 फॉलोअर्स हैं।

फेडरल रिजर्व मार्च 2009 में ट्विटर अकाउंट बनाया था, जबकि ईसीबी अक्टूबर 2009 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है।


भारत का केंद्रीय बैंक 2012 में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अकाउंट बनाया था।

–आईएएनस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)