आरएसएस प्रमुख के काफिले में शामिल कार पलटी, एक घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

चंद्रपुर(महाराष्ट्र), 17 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में शामिल एक कार रास्ते में गाय को बचाने की कोशिश में पलट गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना गुरुवार शाम की है, यहां वारोरा में भागवत का जेड प्लस सुरक्षा का काफिला चंद्रपुर से नागपुर की ओर जा रहा था।


जिस गाड़ी में आरएसएस प्रमुख यात्रा कर रहे थे वह गाय के पास से गुजर गई।

काफिले में शामिल छह केंद्रीय र्जिव पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को पीछे से लेकर आ रही एक दूसरी कार ने गाय को बचाने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया उसका टायर फट गया, जिसकी वजह से वह पलट गई।

हादसे में एक जवान को मामूली चोट आई है। उसे नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)