आशा भोसले ने गोवारिकर की फिल्म के एक दृश्य का निर्देशन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| गायिका आशा भोसले ने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म ‘पानीपत’ के एक दृश्य का निर्देशन किया है।

हाल ही में करजात में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के सदस्य अचानक वहां पहुंची आशा भोसले को देखकर आश्चर्यचकित रह गए।


गोवारिकर ने एक बयान में कहा, “आशा जी के सेट पर आने पर हमें बहुत अच्छा लगा। वे इतनी ऊर्जा के साथ आई थीं कि सेट पर सभी लोग उल्लासित हो गए। यहां तक कि उन्होंने एक दृश्य के लिए निर्देशन भी किया और मैं कहूंगा कि निर्देशन पर भी उनकी पकड़ है।”

उन्होंने कहा, “उन्हें सेट पर देखकर हम रोमांचित थे और मुझे उम्मीद है कि वे ऐसे ही आगे भी सेट पर आकर हमें खुश करती रहेंगी।”

उस दृश्य में पद्मिनी कोल्हापुरी और मोहनीश बहल थे।


‘पानीपत’ फिल्म वर्ष 1761 में हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है।

फिल्म का निर्माण ‘एजीपीपीएल’ के तहत सुनीता गोवारिकर ने रोहित शेलाट्कर की कंपनी ‘विजन वर्ल्ड’ के सहयोग से किया है। यह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)