आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे चोटिल हसन

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हसन पीठ की समस्या से निजात पाने में असफल रहे हैं। यह चोट उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में लगी थी।

उन्हें तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। इस दौरान वह रिहैब से गुजरेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हसन का चयन इन तीन सप्ताहों पर निर्भर होगा।


पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया में तीन, पांच और आठ नवंबर को तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इसके बाद दोनों देश टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)