आस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने धोनी

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आस्ट्रेलियाई धरती पर 1000 वनडे रन पूरा करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। धौनी ने मेलबर्न में शुक्रवार को मेजबान टीम के साथ हुए तीसरे वनडे मैच में 87 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

धौनी को मेलबर्न वनडे से पहले इस मुकाम पर पहुंचने के लिए सिर्फ 34 रन चाहिए थे। धौनी ने इस तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे मैचों में 10 हजार रन पूरे किए थे।


उल्लेखनीय है कि एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर धौनी ने 26 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

आस्ट्रेलिया के साथ समाप्त तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता। यह भारत की आस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है। धौनी ने इस सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)