आस्ट्रेलिया में 5वें कोरोनावायरस मामले की पुष्टि

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 27 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को देश में नोवेल कोरोनावायरस के पांच नए मामलों की पुष्टि की। इसमें से हालिया मामला न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में सामने आया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति का सिडनी के वेस्टमेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने मरीज की पहचान या दूसरी जानकारी का खुलासा नहीं किया, जबकि अन्य छह लोगों की जांच की जा रही है।


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हालिया मामला एनएसडब्ल्यू विश्वविद्यालय की एक 21 साल की छात्रा का है, जो चीन के वुहान शहर से बीते सप्ताह सिडनी लौटी है और उसमें इसके लक्षण 24 घंटे की भीतर विकसित हुए।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि छात्रा का स्कूल के केंसिग्टन छात्र आवास के अन्य लोगों के साथ कोई संपर्क नहीं था।

सोमवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने घातक वायर से देश में मरने वालों की संख्या 80 बताई, जबकि 2,744 मामलों की पुष्टि की गई है, जिसमें से 461 मरीजों की गंभीर स्थिति बनी हुई है।


आस्ट्रेलिया के अलावा, थाईलैंड में आठ मामलों की पुष्टि की गई है, जिसमें पांच को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अमेरिका व मकाओं में पांच, सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान प्रत्येक में चार-चार, फ्रांस व जापान में (एक का इलाज किया गया) दक्षिण कोरिया में तीन, वियतनाम में दो और कनाडा व नेपाल प्रत्येक में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।

पाकिस्तान में पांच संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)