आस्ट्रेलियन ओपन : अपने पहले दौर में बेरांकिस से भिड़ेंगे नागल

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 5 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के दूसरे नंबर के पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल यहां आठ फरवरी से शुरू होने जा रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के अपने पहले दौरे के मुकाबले में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से भिड़ेंगे।

विश्व रैंकिंग में 139वें नंबर पर काबिज नागल अपने पिछले मैच में मरे रिवर ओपन में दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी बेरांकिस से भिड़े थे, जहां बेरांकिस ने 6-2, 6-2 से मुकाबला जीता था।


नागल अगर पहले दौर का मुकाबला जीतते हैं तो दूसरे दौर में उन्हें 19वीं सीड रूस के कारेन खाचानोव या स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी एलेक्सांद्र वुकिच के खिलाफ कोर्ट पर उतरना होगा।

नागल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहले राउंड के लिए इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।

23 साल के नागल तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम पुरूष एकल में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह दो बार 2019 और 2020 में अमेरिकी ओपन में भाग ले चुके हैं।


हालांकि अंकिता रैना वर्ग में और प्रज्नेश गुणेश्वरण क्वालीफायर्स दौर से बाहर हो गए थे।

आस्ट्रेलियन ओपन 2021 का प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 (हिंदी में) चैनलों पर 8 फरवरी 2021 से सुबह 5:30 बजे (आइएसटी) से प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)