आस्ट्रेलियन ओपन : ब्रैडी को हराकर ओसाका दूसरी बार बनीं चैम्पियन (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 20 फरवरी (आईएएनएस)। जापान की नाओमी ओसाका ने 22वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी को शनिवार को हराकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया।

तीसरी सीड ओसाका ने महिला एकल के फाइनल में ब्रैडी को सीधे सेटों में 6-4 6-3 से मात दी। ओसाका के करियर का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है।


ओसाका का यह दूसरा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले, 2019 में भी आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इसके अलावा वह 2018 और 2020 में अमेरिका ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।

सेमीफाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराने वाली ओसाका फरवरी 2020 के बाद से एक भी मैच नहीं हारी है और लगातार 20 मैच जीती हैं। इस जीत के साथ ओसाका महिला रैंकिंग में दूसरे क्रम पर पहुंच गई हैं।

ग्रैंड स्लैम इवेंट्स में ओसाका ने अपना 100 फीसदी रिकार्ड बरकरा रखा है। 30 साल पहले मोनिका सेलेस ने बिना कोई मैच हारे चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे।


2020 की एपी महिला एथलीट ऑफ द ईयर लगातार 21 मैच जीत चुकी हैं। 23 वर्षीय ओसाका का जन्म जापान में हुआ था और जब वह 3 साल की थीं तो अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई थी।

ब्रैडी एक 25 वर्षीय अमेरिकी हैं जो अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थीं। उन्हें जनवरी में ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 15 दिनों के लिए एक कठिन क्वारंटीन से गुजरना पड़ा था क्योंकि उनकी उड़ान में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

ब्रैडी के लिए यह टूर्नामेंट बड़ी सफलता है क्योंकि इससे पहले वह शीर्ष-25 में भी नहीं थी और इससे पहले उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम का सेमीफाइनल तक नहीं खेला था।

पहला सेट 6-4 से आसानी से जीतने के बाद ओसाका ने दूसरे सेट में 4-0 की लीड ले ली थी लेकिन बाद में ब्रैडी ने वापसी करते हुए लगातार दो गेम जीतकर स्कोर 2-4 कर दिया था। ऐसा लगा कि मुकाबला रोमांचक हो जाएगा लेकिन फिर ओसाका ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

पूरे मैच में ओसाका ने 6 एस लगाए जबकि ब्रैडी सिर्फ दो मौकों पर ऐसा कर सकीं। ओसाका ने दो डबल फॉल्ट किए जबकि ब्रैडी ने चार किए।

ओसाका ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान प्रशंसकों से कहा, मैंने प्रशंसकों के साथ अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम ताकि इस ऊर्जा का भरपूर उपयोग हो। यहां आने और मेरी हौसलाअफजाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे ऐसा लग रहा है कि ग्रैंड स्लैम खेलना एक शानदार विशेषाधिकार है और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जारी रखना चाहूंगी। इस अवसर के लिए धन्यवाद।

ब्रैडी ने प्रेजेंटेशन के दौरान ओसाका की प्रशंसा की। ब्रैडी ने मैच के बाद कहा, मैं नाओमी को एक और ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए बधाई देना चाहती हूं। वह हम सभी के लिए एक प्रेरणा है और खेल के लिए वह जो कर रही है वह अद्भुत है। मुझे उम्मीद है कि घर पर मैच देख रहीं युवा लड़कियां इससे निश्चित तौर पर प्रेरित होंगी।

इस बीच, लॉड लेवर एरेना में ही खेले गए मिश्रित युगल फाइनल में आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और मैथ्यू एब्डेन को चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसिकोवा और इजरायल के राजीव राम के हाथों 6-1, 6-4 से हार मिली।

यह मैच 59 मिनट चला। इस मैच में आस्ट्रेलियाई जोड़ीदारों ने तीन डबल फॉल्ट किए जबकि विजेता जोड़ी ने सिर्फ एक। राम और क्रेसिकोवा ने हालांकि इस मैच मे एक भी एस नहीं लगाया लेकिन तीन एस लगाने के बावजूद आस्ट्रेलियाई जोड़ी हार गई।

– -आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)