आस्ट्रेलियन ओपन : मुगुरुजा सेमीफाइनल में, हालेप से होगा मुकाबला (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 29 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने रूस की एनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में बुधवार को प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा। दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मुगुरुजा ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पावल्यूचेंकोवा को 7-5, 6-3 से मात दी और पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली मुगुरुजा ने कहा, “मैं इस टूर्नामेंट में ज्यादा दूर की सोचकर नहीं आई थी। मैं यहां सही महसूस नहीं कर रही थी। लेकिन मैं दिन ब दिन बेहतर होती जा रही हूं। कभी कभी आप अच्छा महसूस नहीं करते हैं लेकिन आप लड़ते हैं और वहां बने रहते हैं। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।”


इससे पहले, दिन के पहले महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हालेप ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हालेप ने क्वार्टर फाइनल में एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को 6-1, 6-1 से करारी मात दी।

रोमानियाई खिलाड़ी ने 28वीं सीड कोंटावीट के खिलाफ एक भी सेट गंवाए बिना 53 मिनट में जीत दर्ज की। हालेप तीन साल में दूसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

28 वर्षीय हालेप ने इस जीत के बाद कहा, “आस्ट्रेलिया में खेलना मेरे लिए खुशी की बात है और मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलने से बहुत खुश हूं। कोर्ट पर आज का दिन मेरे लिए काफी सुखद अहसास जैसा रहा। मैं खुद को मजबूत महसूस कर रही थी और मुझे पता था कि उनके खिलाफ कैसे खेलना है।”


हालेप तीन साल पहले आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ही कैरोलिन वोज्नियाकी के हाथों हार गई थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने रोलां गैरों के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। हालेप पिछले साल विंबलडन का खिताब भी जीत चुकी हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)