आस्ट्रेलियन ओपन : पहली बाधा नहीं पार कर सके बोपन्ना-झांग

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी महिला जोड़ीदार झाओयुयान यांग साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं। इन दोनों को जर्मनी की एना लेना ग्रोनेफील्ड और कोलंबिया के रोबिन फराह की जोड़ी ने दी मात।

बोपन्ना और यांग की जोड़ी को ग्रोनेफील्ड और फराह की जोड़ी ने सीधे सेटों में 3-6, 6-3, 10-6 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में विजेता जोड़ी का सामना भारत के लिऐंडर पेस और आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर की जोड़ी से होगा।


पेस-स्टोसुर ने पहले दौर के मैच में नीदरलैंड्स के वेस्ले कोलहोफ और चेक गणराज्य की कवेटा पेश्के की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से मात दी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)