आस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना, कीज और प्लिस्कोवा दूसरे दौर में

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 15 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका की सेरेना विलियम्स, मेडिसन कीज और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। सात बार की चैम्पियन सेरेना ने मंगलवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में जर्मनी की टाटजाना मारिया को मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया तो वहीं कीज ने आस्ट्रेलिया की डेसटानी अरावा को परास्त कर पहले दौर की बाधा पार की।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना ने रॉड लेवर एरेना में खेले गए मुकाबले में मारिया को 6-0, 6-2 से मात दी। दूसरे दौर में उनका सामना कनाडा इयुजीनी बुचार्ड से होगा। बुचार्ड ने पहले दौर के मैच में चीन की शुई पेंग को 6-2, 6-1 से परास्त किया।


वहीं कीज ने अरावा के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत हासिल की। दूसरे दौर में वह अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी। पोटापोवा ने पहले दौर के मैच में फ्रांस की पाउलिने पारमिनटेर को 6-4, 6-7(7-5) से मात दी।

इस बीच, प्लिस्कोवा ने हमवतन क्वालिफायर कैरोलिना मुकोवा ने एक घंट से भी अधिम समय तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2 से मात दी।

पिछले साल यहां क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली प्लिस्कोवा अगले दौड़ में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगले और जापान की मिसाकी डोइ के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)