अब ‘अभिनंदन’ का अर्थ बदल जाएगा : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय विंग कमांडर ने पाकिस्तान में बंधक बनाए जाने के दौरान जैसा शौर्य और संयम दर्शाया उसके बाद ‘अभिनंदन’ शब्द का अर्थ ही बदल जाएगा।

मोदी ने यहां एक समारोह में कहा, “इस देश की यह ताकत है कि यह डिक्शनरी के शब्दों के अर्थ बदल देता है। कभी ‘अभिनंदन’ का अंग्रेजी में अर्थ होता था ‘कॉन्ग्रेचुलेशन’, लेकिन अब इसका अर्थ ही बदल जाएगा।”


प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर को अपने कब्जे से रिहा किए जाने के एक दिन बाद आई है।

हवाई लड़ाई के दौरान बुधवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का मिग पाकिस्तानी सीमा में गिरने के बाद उन्हें पाकिस्तान द्वारा बंदी बना लिया गया था।

गृह निर्माण सेक्टर से जुड़ी प्राइवेट कंपनियों को संबोधित करते हुए मोदी ने उनसे भारत को इस क्षेत्र में सबसे ऊपर उठाने के लिए मदद का आग्रह किया, ताकि सबसे गरीब लोगों को भी घर मुहैया कराया जा सके।


प्रयागराज में कुंभ के दौरान बनाए गए टेंट्स में इस्तेमाल की गई निर्माण तकनीक का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा, “अगर अस्थायी व्यवस्था इतनी अच्छी की जा सकती है, तो उम्मीद है कि स्थायी व्यवस्था अत्यधिक बेहतर होगी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)