अभी रुकने का कोई कारण नजर नहीं आता : फेडरर

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्यूनस आयर्स, 20 नवंबर (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि वह फिलहाल टेनिस को अलविदा कहने के बारे में नहीं सोच रहे। फेडरर यहां एक प्रदर्शनी मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना करेंगे।

‘एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके’ ने फेडरर के हवाले से बताया, “मेरा संन्यास लेना मेरे स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। अभी मुझे रुकने का कोई कारण नजर नहीं आता, मुझे लगता है 2009 में मैंने पहली बार यह सवाल किया था।”


फेडरर ने कहा, “10 साल हो गए हैं और मैं अब भी यहीं हूं। मैं इस उम्र में यहीं होना चाहता था। यहां टिके रहने के लिए बहुत काम करना पड़ता है। मुझे आशा थी कि मैं 35-36 की उम्र तक खेलूंगा और मैं अभी भी टिका हुआ हूं।”

स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी ने अपने करियर में अबतक 20 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)