अभिषेक मिश्रा ने चौथी बार जीती डेजर्ट स्टॉर्म रैली

  • Follow Newsd Hindi On  

जैसलमेर, 11 मई (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन अभिषेक वर्मा ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए शनिवार को यहां डेजर्ट स्टॉर्म रैली का खिताब चौथी बार अपने नाम किया। अभिषेक इस वार्षिक रैली के हर एक चरण में अव्वल रहे।

30 साल के जयपुर निवासी अभिषेक इस एफएमएससीआई से मान्यता प्राप्त रैली में खिताब बचाने वाले तीसरे चालक बन गए हैं। इससे पहले, छह बार के चैम्पियन सन्नी सिद्धू और सुरेश राणा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।


अपने सहचालक श्रीकांत गौड़ा के साथ अभिषेक ने सबका दिल जीत लिया। अभिषेक और गौड़ा ने नौ घंटे 21 मिनट तथा 45 सेकेंड समय के साथ शानदार खिताबी जीत दर्ज की।

मोटो कटेगरी में टीम टीवीएस रेसिंग के एड्रियन मेटगे ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए 6 घंटे 13 मिनट और 25 सेकेंड समय के साथ देश की सबसे लम्बी मोटरबाइक रैली को अपने नाम किया। इंड्योर कटेगरी में अंकुर चौहान ने अपने सहचालक प्रकाश एम. के साथ बाजी मारी।

मारुति विटारा में सवार अभिषेक ने रेस के बाद कहा, “यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। मैंने यहां फोर-व्हील कटेगरी में चार बार और मोटो कटेगरी में एक बार खिताब जीता है, लेकिन यह साल मेरे लिए सबसे कठिन रहा क्योंकि प्रतिस्पर्धा के कारण हालात काफी मुश्किल थे। इस साल टॉप टीमों, टॉप मैनुफेक्चर्स और टॉप चालकों ने यहां हिस्सा लिया।”


अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर में सवार होकर पहली बार रैली में हिस्सा ले रहे चंडीगढ़ के सम्राट यादव (सहचालक कुनाल कश्यप) ने फोर-व्हील कटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 9.41.34 घंटे का समय लिया। अरुणाचल प्रदेश के लाखपा सेरिंग ने अपने सहचालक वी. वेनू रमेशकुमार के साथ पोलारिस आरजेडआर 1000 कार के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

लम्बे समय के बाद रैली में वापसी कर रही द आर्मी टीम ने थार रेगिस्तान में अपना जलवा दिखाते हुए एक्स्ट्रीम कटेगरी में चौथा स्थान पाया। उसके लिए कैप्टन एवीएस गिल और सहचालक दिवाकर कालिया ने यह मुकाम हासिल किया। इसी तरह अमन काटोच ने अपने सहचालक सिद्धार्थ नांदल, पार्थ भारद्ववाज ने अपने सहचालक मोहित बिष्ट और संजय जादोन ने अपने सहचालक साहिल दुआ के साथ इंड्योर कटेगरी में क्रमश: तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान पाया।

डकार रैली में हिस्सा लेने वाले भारत के स्टार सीएस. संतोष ने हर स्टेज में मेटगे को चुनौती देते हुए मोटो कटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया। टीवीएस रेसिंग के अब्दुल वाहिद तनवीर ने तीसरा स्थान पाया।

तीनों चैम्पियन-मिश्रा, मेटगे और चौहान और पोडियम फिनिश करने वाले अन्य चालकों को जैसलमेर मैरियट रेजाट्र्ज एंड स्पा में सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा कुछ विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इसके तहत टीम ट्रॉफी (एक्स्ट्रीम कटेगरी) टीम आर्मी एडवेंचर विंग, टीम ट्रॉफी (मोटो कटेगरी) टीवीएस रेसिंग, टीम ट्रॉफी (एन्ड्योर) टीम आर्मी एडवेंचर विंग, द कूपे देस डेम्स (बेस्ट फीमेल कटेंडर) अवार्ड खायती मोदी (एक्स्ट्रीम कटेगरी), एश्वर्या पिसे (मोटो कटेगरी) और कैप्टन अभिलाषा सिंह (एन्ड्योर कटेगरी) को दिया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)