अदालत ने गिरफ्तारी का निर्देश वापस ले पौधे लगाने का आदेश दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

 गाजियाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)| अपनी तरह के एक अनोखे फैसले में यहां एक अदालत ने एक आरोपी के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी के वारंट को इस शर्त पर वापस ले लिया कि आरोपी पांच पौधे लगाएगा।

  एक अधिकारी ने शनिवार को यह कहा। गाजियाबाद जिले के अतिरिक्त जिला सरकारी कांउसलर (एडीजीसी) राजीव कुमार ने अपने आदेश के पालन के संबंध में एक हलफनामा दाखिल करने का आदेश भी दिया।


विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) राकेश वशिष्ठ ने लोनी निवासी राजू उर्फ कल्लू के खिलाफ एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के चार साल पुराने मामले में पिछले छह महीने से ट्रायल के दौरान उपस्थित न होने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

आरोपी ने गुरुवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर वारंट वापस लिए जाने की गुजारिश की, जिसके बाद अदालत ने उन्हें पांच पौधे लगाने का आदेश दिया और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया कि आदेश का पालन किया गया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)