अफगानिस्तान : 2018 में 11 फीसदी बढ़ी नागरिकों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 24 फरवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने रविवार को जारी एक अध्ययन में कहा कि अफगानिस्तान में नागरिकों की मौत 2017 की तुलना में 2018 में 11 फीसदी बढ़ गई।

  इस तरह यह 2009 के बाद सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्षिक यूएन एसिस्टेंस मिशन इन अफगानिस्तान (यूएनएएमए) की अफगानिस्तान में नागरिकों के हताहत होने पर रिपोर्ट में पाया गया कि 2018 में 3,804 नागरिक मारे गए, जबकि 2017 में 3,440 नागरिक मारे गए थे।


साल 2018 में 10,993 नागरिक हताहत हुए। इसमें 3,804 की मौत हुई व 7,189 घायल हुए। इस तरह 2017 की तुलना में कुल हताहतों की संख्या में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

ऑनलाइन जारी रिपोर्ट में यूएनएएमए के प्रमुख तदमिची यामामोटो ने कहा, “अफगानिस्तान में नागरिकों को पहुंचने वाला नुकसान व उनकी पीड़ा बेहद परेशान करनी वाली है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”

इसमें कहा गया कि मौत में बढ़ोतरी के पीछे आतंकवादियों के आत्मघाती हमलों में ‘बढ़ोतरी’ व अफगान व अंतर्राष्ट्रीय बलों द्वारा हवाई व खोजी अभियानों में नागरिकों को होने वाले नुकसान में वृद्धि प्रमुख कारक हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)