अफगानिस्तान : झड़पों के दौरान अमेरिकी सैनिक की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में सोमवार को झड़पों के दौरान नाटो के नेतृत्व वाले ‘रेजल्यूट सपोर्ट मिशन’ (संकल्प सहायता मिशन) के एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई। गठबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “अफगानिस्तान में आज एक अमेरिकी सेवा सदस्य संघर्ष में मारा गया।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए बस इतना ही कहा गया है कि अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, कार्रवाई में मारे गए सेवा सदस्य के नाम को रोके रखा जा रहा है, जब तक कि परिजनों की अगली अधिसूचना पूरी नहीं हो जाती।


इस बीच, तालिबान के एक प्रवक्ता, जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि विद्रोहियों के लड़ाके ने कुंदुज प्रांत के चहर दारा जिले में एक संयुक्त अफगान-गठबंधन गश्ती दल के खिलाफ इम्प्रोवाइज्ड-कोअलिशन डिवाइस (आईईडी) हमला लॉन्च किया।

मुजाहिद ने ट्वीट किया, “संयुक्त अमेरिकी हमलावरों और उनके भाड़े के जवानों, जिन्होंने कुंदुज के चाहर दारा जिले के हाजी सफारबाई इलाके पर छापा मारने की कोशिश की, उन्हें आईडीएफ के साथ निशाना बनाया गया, जिसमें एक हमलावर मारा गया और बाकी हमलावर भागने से पहले बुरी तरह से घायल हो गए।

‘रेजल्यूट सपोर्ट मिशन’ नाटो के नेतृत्व वाला एक मिशन है, जो नाटो और अमेरिकी सेना द्वारा अपने लड़ाकू मिशन को समाप्त करने के बाद जनवरी, 2015 में शुरू किया गया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)