अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 8 सैनिकों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में आठ अफगान सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला एक विस्फोटक भरी कार के जरिए अंजाम दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, “आतंकवादी ने नाद अली जिला के तूर पुल इलाके में विस्फोटक लदी कार को सुरक्षा जांच चौकी में घुसा दी।”

सूत्र ने कहा कि आतंकवादी की मौके पर ही मौत हो गई और विस्फोट के बाद दो सुरक्षाकर्मी लापता हैं।


सूत्र ने कहा कि निशाना बनाई गई सुरक्षा चौकी अफगान नेशनल आर्मी द्वारा संचालित है और विस्फोट से यह नष्ट हो गई।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “घटना को लेकर एक जांच शुरू की गई है और मीडिया से उचित जानकारी साझा की जाएगी।”

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)