अफगानिस्तान में मेडिकल क्लीनिक पर छापेमारी के दौरान 4 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 12 जुलाई (आईएएनएस)| वर्दक प्रांत में आठ व नौ जुलाई की रात को अफगानिस्तान विशेष बल ने मेडिकल क्लीनिक पर छापेमारी की, जिसमें चार नागरिक मारे गए।

  एक मानवा कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तानी सरकार को मामले की उचित जांच करानी चाहिए और आरोपियों पर मुकदमा चलाना चाहिए।


चश्मदीदों ने मानवाधिकारी से बताया कि सुरक्षा बल दिन के दौरान मिरदाद जिले में स्थित क्लीनिक में घुसे थे। उन्होंने परिवार की देखरेख करने वाले व्यक्ति को मार डाला और उसके बाद मरीजों के साथ आए कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया।

इसके बाद उन्होंने चार लोगों से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें क्लीनिक का निदेशक, प्रयोगशाला कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मी और घरेलु सहायक शामिल हैं।

मानवाधिकारी ने कहा, “चिकित्सीय सुविधालयों पर हमला करना, युद्ध नियमों को चुनौती देने जैसा है। अफगानिस्तान सरकार को जिम्मेदार कमांडरों के खिलाफ मुकदमा चलाने की जरूरत है। इसके साथ ही उस व्यक्ति पर भी मुकदमा चलाया जाना चाहिए, जिसने कमांडरों को इसका आदेश दिया।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)