अफगानिस्तान : तालिबान कमांडर समेत 10 आतंकवादी मारे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

पुल-ए-खुमरी, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आतंकवादी गुटों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें एक तालिबान कमांडर सहित दस आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षाबलों ने रविवार दोपहर को प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी के बाहरी इलाके बाग-ए-शमल क्षेत्र में तालिबान के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया। मारे गए 10 आतंकवादियों में तालिबान का कमांडर मुल्ला मनन भी शामिल है।


सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने कहा कि सरकारी बल प्रांत में अन्य जगहों पर आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेंगे।

तालिबान आतंकवादियों ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)